लखनऊ। साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 155260 डायल करें। साइबर फ्रॉड होने के बाद जितनी जल्दी इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी पैसे की रिकवरी की संभावना उतनी ही अधिक होगी। इस संबंध में डीजीपी मुकुल गोयल ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है। डिजिटल लेनदेन का प्रयोग बढ़ने के साथ ही साइबर फ्रॉड में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने 13 मई 2021 को यूपी में नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल के अंतर्गत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।