गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग और विधि विभाग की ओर से भौतिक रूप से कक्षाओं का संचालन 18 अगस्त से किया जाएगा। इसे लेकर दोनों ही विभागों की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो रूसीराम महानंदा ने बताया कि बीए द्वितीय वर्ष और एमए अंतिम वर्ष की कक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार बुधवार से चलेंगी। विधि विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि एलएलबी प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर), द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर), तृतीय वर्ष (षष्ठम सेमेस्टर), एलएलएम प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर), द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) और पीएचडी के समस्त छात्रा छात्राओं की कक्षाएं बुधवार से चलेंगी। बता दें की अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड- 19 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों को भौतिक रूप से पठन पाठन शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से कक्षाओं के संचालन की शुरूआत की गई है। सोमवार को विज्ञान वर्ग के बीएससी द्वितीय और एमएससी तृतीय सेेमेस्टर और गणित एवं सांख्यिकी विभाग की कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हुआ है।