गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीए द्वितीय वर्ष-2021 में संस्थागत, भूतपूर्व एवं अंक सुधार हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://ddugu.ac.in पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से इलाहाबाद बैंक के विश्वविद्यालय शाखा में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को विस्तारित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से इलाहाबाद बैंक के विश्वविद्यालय शाखा में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है। संपूरित परीक्षा फॉर्म (हार्ड कॉपी), एमआईएस शुल्क चालान एवं नॉमिनल रोल की दो प्रतियों के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा सामान्य अनुभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का यह अंतिम अवसर है। इसके बाद किसी भी दशा में परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।