गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के दीपेंद्र मोहन सिंह और संस्कृत विभाग के डॉ देवेंद्र पाल को विश्वविद्यालय अतिथि गृह, संवाद भवन, दीक्षा भवन प्रेक्षागृह तथा कन्वेंशन केंद्र का नया संयुक्त प्रभारी बनाया गया है। इससे पूर्व इसका प्रभार राजनीतिविभाग के प्रो राजेश कुमार सिंह के पास था। नए प्रभारियों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि अतिथि गृह, विश्वविद्यालय परिसर के सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक है और यह विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और कॉर्पोरेट जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अतिथि गृह के संसाधनों को और अधिक समृद्ध तथा उच्चीकृत किया जाएगा।