गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक (सीबीसीएस प्रणाली) के द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने, परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि विस्तारित कर दी गई है। अभ्यर्थी 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 मई तक आवेदन कर सकते हैं। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने तथा परीक्षाफार्म भरने की अंतिम तिथि के उपरांत किसी भी दशा में परीक्षा फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।