गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, में गृह विज्ञान विभाग में फेयरवेल एवं फ्रेशर समारोह का आयोजन किया गया। मिस्टर फ्रेशर 2021 राहुल सिंह, मिस फ्रेशर आयुषी गुप्ता तथा मिस फेयरवेल कृतिका सिंह रहेl विभागाध्यक्ष प्रो दिव्या रानी सिंह बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत किया तथा उनके, उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना के साथ उन्होंने कहा कि आप जो भी कार्य करिए उसे पूरी लगन से करिएl बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदाई के संदर्भ में कहा कि छात्रों की विदाई कभी भी नहीं होती है, छात्र स्वदेश शिक्षक एवं विभाग से जुड़े रहते है, छात्र एवं शिक्षक दोनों एक दूसरे के पूरक हैंl साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीl कार्यक्रम में डॉ नीता सिंह ने प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत के साथ पढ़ाई में ध्यान देने को कहा और तृतीय वर्ष की छात्राओं को शुभकामनाएं दी साथ ही भविष्य की चुनौतियों से सामना करने की प्रेरणा दीl डॉ अनुपमा कौशिक ने फेयरवेल एवं फ्रेशर की छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीl इस समारोह का आयोजन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा किया गयाl कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक, शोधार्थी , छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।