गोरखपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार 18 जून को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग में रोवर्स एवं रेंजर्स कार्यालय द्वारा रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस मनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय प्रो० हर्ष कुमार सिन्हा ने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में रानी लक्ष्मीबाई की वीरता को याद करने पर खुशी प्रकट की।
प्रो० विनोद कुमार सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और वहीं प्रो० प्रदीप कुमार यादव ने रानी लक्ष्मी बाई को साहस और वीरता का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ० आरती यादव ने लक्ष्मीबाई को प्रत्येक स्त्री के लिए आदर्श व प्रेरणा का स्रोत बताया साथ ही डॉ० आरती यादव ने महिलाओं में सामंजस्य बैठाने की कला को ईश्वरीय वरदान बताया और रोवर्स एवं रेंजर्स संयोजक आदरणीय प्रो० विनय कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मंच संचालन करते हुए रोवर लीडर दीपक कुमार ने रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धा और शौर्य का प्रतीक बताया।
डॉ० रंजन लता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारत की वैदिक परंपरा में महिलाओं की स्थिति और लक्ष्मीबाई के जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डाला। साथ ही सभी रोवर्स एवं रेंजर्स छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के दौरान दीपक कुमार, कृतार्थ मिश्रा, प्रिया यादव, नेहा सिंह आदि मौजूद रहे।