गोरखपुर विश्वविद्यालयः पढ़ाई के साथ साथ नौकरी का सपना भी होगा साकार

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संचालित एमबीए और बीबीए कोर्स में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गतिमान है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://ddugu.ac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
विश्वविद्यालय में संचालित एमबीए का कोर्स चार सेमेस्टर और बीबीए का कोर्स छः सेमेस्टर का होता है। विश्वविद्यालय इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सभी सीटों पर प्रवेश ले रहा है। पूर्व में प्रवेश की प्रक्रिया ए पी जे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के द्वारा संपन्न कराई जाती थी। मगर, इस वर्ष विश्वविद्यालय ‌प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।
बीबीए और एमबीए में सभी आवेदको को प्रवेश परीक्षा पास करने के उपरांत प्रदेश सरकार के नियमो के अनुरूप ही आरक्षण के नियमो के आलोक में शासन द्वारा निर्धारित फीस पर प्रवेश दिया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह की मार्गदर्शन में सत्र 2021 से 2022 में, एमबीए और बीबीए के कई छात्र छात्राओं को देश की ब्लू चिप कंपनी में पांच लाख रुपए के पैकेज में गुरुग्राम, बैंगलोर, मुंबई और दिल्ली की नौकरी का ऑफर मिला। आगामी वर्ष में भी कई सारी मार्केटिंग, फाइनेंस और ह्यूमन रिसोर्स की कंपनी जो एफएमसीजी, लुब्रिकेंट, कंस्ट्रक्शन सेक्टर, सर्विस सेक्टर की नामी गिरामी कंपनीज अपने फ्यूचर एंप्लॉयी के चयन हेतु कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आने की सहमति दी है। बीबीए और एमबीए कोर्स में 75 सीटों पर छात्र छात्राओं का प्रवेश होगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30.06.2022 है। बीबीए में प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन की फीस सामान्य श्रेणी और पिछड़े वर्ग के लिए रुपया. 800 तथा एससी श्रेणी के लिए रुपया 400 है। एमबीए में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की फीस सामान्य श्रेणी और पिछड़े वर्ग के लिए 1000 रुपया और एससी श्रेणी के अभ्यर्थी को 600 रुपया देय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *