गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों, परास्नातक विद्यार्थियों एवं अन्य विद्यार्थियों ने शिक्षा संकाय के बहुउद्देशीय हाल में विभिन्न योगासनों का अभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का सफल आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम का सञ्चालन प्रो. विजय चाहल द्वारा शिक्षा संकायाध्यक्ष के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में प्रो. विजय चाहल द्वारा सूर्य-नमस्कार, वृक्षासन, कटिचक्रासन, मंडूकासन, वज्रासन, शलभासन, सर्वांगासन, शवासन एवं ध्यान आदि का प्रदर्शन कर अभ्यास कराया गया तथा उनके उपयोग, लाभ एवं करने की विधि की जानकारी उपस्थित छात्र / छात्रों को दी गयी।
कार्यक्रम के समापन में विभागाध्यक्ष प्रो. शोभा गौड़ ने छात्र / छात्रों को संबोधित करते हुए आज के समय में योगाभ्यास को दैनिक जीवन एवं सर्वांगीण विकास हेतु एक अभिन्न अंग बनाने पर ज़ोर दिया जिससे की विद्यार्थी अपने अध्ययन एवं शोध के कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा कर सकें।