गोरखपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश के अनुरूप दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के यूजीसी-एचआरडी सेंटर द्वारा नई शिक्षा नीति पर आयोजित की जा रही कार्यशालाओं के क्रम में दिनाँक 28 जून दिन मंगलवार को चौथी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह वर्कशॉप गुड एकेडेमिक रिसर्च प्रैक्टिस विषय पर होगी। उक्त ऑनलाइन वर्कशॉप में साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, बोधगया बिहार के कुलपति प्रो. के.एन. सिंह का मुख्य उद्बोधन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजेश सिंह करेंगे।
अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष एवं वर्कशॉप के समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि यूजीसी, नई दिल्ली के दिशा निर्देश में एकेडमिक क्रेडिट बैंक, मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन, सा.यू.इ.टी. जैसे विषयों पर तीन कार्यशालाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है, जिसमें तीन अलग-अलग केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। इन कार्यशालाओं में विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 245 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।