गोरखपुर विश्वविद्यालयः उर्दू पत्रकारिता का वर्तमान पृष्ठभूमि और नई नस्ल के विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में उर्दू पत्रकारिता का वर्तमान पृष्ठभूमि और नई नस्ल के विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। विभाग के अध्यक्ष प्रो मोहम्मद रज़ीउर रहमान ने मेहमानों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस आयोजन की अध्यक्षता उर्दू एकेडमी के चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा ने की। उन्होंने अपने व्यक्तव्य मे कहा कि उर्दू पत्रकारिता की परम्परा बेहद गौरवपूर्ण रही है। आज नई नस्ल को इस मैदान में आने की जरूरत है। आग अखबार के मुख्य संपादक डॉ अकबर अली बिलग्रामी ने ऊर्दू पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उर्दू पत्रकारिता का वर्तमान समय बहुत ही अच्छा है। आज के समय में इसमें अपार संभावनाएं मौजूद हैं। विशिष्ट अथिति जे पी यूनिवर्सिटी छपरा के प्रो रज़ी अहमद फैज़ी और डॉ इनामुलहक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस संगोष्ठी का संचालन विभाग के सहायक आचार्य डॉ महबूब हसन ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ साजिद हुसैन ने दिया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *