बीएड प्रवेश परीक्षाः जिले के 51 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थी

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा-2022 का आयोजन 6 जुलाई को गोरखपुर के 51 परीक्षा केंद्रों पर होगा। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 22,600 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर समस्त तैयारियां पूरी हो गई हैं। अभ्य‌र्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों को आवश्यक निर्देश ‌दिया गया है। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन होगा। अभ्यर्थी मॉस्क और सैनिटाइजर साथ लेकर कमरे के अंदर जा सकेंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों के सभी कमरों की वेबकास्टिंग के प्रबंध किये गये है जिसकी निगरानी आयोजक महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा अनवरत की जायेगी। गोरखपुर के 51 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 22,600 अभ्यर्थी कुशीनगर के 14 परीक्षा केन्द्रों पर 6390 अभ्यर्थी तथा देवरिया के 20 परीक्षा केन्द्रों पर 8839 अभ्यर्थी शामिल होगें। परीक्षा के नोडल समन्वयक प्रो. सुषमा पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

प्रवेश पत्र की दो प्रतियाँ तथा दो फोटोग्रॉफ जरूर लायें, ये फोटो वही हो जैसी प्रवेश पत्र में मुद्रित है।

– अपना एक फोटो युक्त परिचय पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड पासपोर्ट) जरूर लायें।

– प्रत्येक स्थिति में अपने केन्द्र पर परीक्षा से एक घंटे पहले जरूर पहुँच जाये।

– काला बाल प्वाइंट पेन लायें।

– मॉस्क, दस्ताना एवं सैनिटाइजर साथ में जरूर लायें।

– दिव्यांग (नेत्रहीन) अभ्यर्थी जिन्हें लेखन सहायक चाहिये, वे एक दिन पूर्व केन्द्राध्यक्ष से जरूर सम्पर्क वे करें।

– कैलकुलेटर, मोबाइल फोन सहित कोई इलेक्टॉनिक उपकरण किसी भी दशा में अपने साथ न लाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *