गोरखपुर विश्वविद्यालयः राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में शामिल होने के लिए छात्र रवाना

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। माय होम इंडिया संस्था की ओर से शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन में शामिल होने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से 15 सदस्यीय टीम रवाना हुई। एक दिवसीय कार्यक्रम में सामाजिक संगठन द्वारा संपूर्ण देश से युवाओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श का आयोजन होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माय होम इंडिया के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर करेंगे। युवा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवाद पर मंथन, समरसता, सपनों से अपनो तक और जन आरोग्य रक्षा और आज के युवा को नए भारत के आने वाले समय की जरूरत के अनुसार निर्मित करना है और आज के युवा को आत्म निर्भर भारत की प्रेरणा देना है। देश के सभी प्रांतों से और नॉर्थ ईस्ट के सभी प्रांतों से युवा उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे, उपरोक्त कार्यक्रम विज्ञान भवन में आयोजित है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए शिक्षा विभाग के आचार्य डॉ अनुपम सिंह और डॉ संयम शर्मा की अगुवाई में शिवांश मल्ल, प्रियांशु चित्रांश, अनुराग मिश्रा, शक्ति प्रताप सिंह, नवनीत सिंह, नंदकिशोर चौधरी, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिनव मणि त्रिपाठी, आदर्श मिश्रा, आदित्यनाथ शर्मा, दीपक कुमार, कृताथ मिश्र और कृष्णा मिश्रा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *