गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एलएलबी तृतीय वर्ष(षष्ठम सेमेस्टर) के संस्थागत छात्रों की क्लिनिकल कोर्स-3 की प्रैक्टिकल/मौखिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित हो गया है। 23-24 जुलाई को ये परीक्षा विभाग में सुबह नौ बजे से संपन्न होगी। अनुक्रमांक के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया है। इसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यह जानकारी संकायाध्यक्ष प्रो अहमद नसीम ने दी है।