गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग के स्नातक द्वितीय वर्ष के माइनर कोर्स की परीक्षाएं 16-20 जुलाई तक विभाग में संपन्न होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय सारिणी जारी करते हुए फैशन डिजाइनिंग एंड क्राफ्ट डिजाइनिंग(AEDU101), एजुकेशन इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (AEDU102) एवं फैशन असेसरीज(AEDU103) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। समस्त परीक्षाएं सुबह आठ बजे से विभाग में संपन्न होगी। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।