गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संचालित बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) के संस्थागत छात्रों की ट्यूटोरियल/मौखिक परीक्षा 19-20 जुलाई को विधि विभाग में संपन्न होगी। परीक्षा के लिए अनुक्रमांकवार दिन और समय निर्धारित कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी इसका अवलोकन कर ससमय परीक्षा में शामिल हों। यह जानकारी संयोजक डॉ शिवपूजन सिंह ने दी है।