गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग, बीए द्वितीय सेमेस्टर (सी.बी.सी.एस.) सिस्टम के अन्तर्गत संचालित स्नातक कोर्स को – करिक्यूलम के Cultural Activity का कोर्स कोड FMVI05 के सभी छात्र/छात्राएं दिनांक 22 एवं 23 जुलाई 2022 को ललित कला एवं संगीत विभाग में सुबह 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक उपस्थित हो। यह जानकारी विभागाध्यक्ष ललित कला एवं संगीत विभाग ने दी।