गोरखपुर। माननीय कुलपति जी के आदेश के क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अन्तर्गत बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर 2021-22 के मौखिकी परीक्षा दिनांक 21/07/2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 05/08 /2022 तक सम्पन्न होनी है। जिसकी सूचना पूर्व में प्रसारित की गयी थी, किन्तु दिनांक 21/07/2022 तथा अधिकांश महाविद्यालयों ने परीक्षा तिथि निर्धारण हेतु प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। अतः आपसे अनुरोध है कि दिनांक 25/07/2022 तक तिथि निर्धारण हेतु प्रार्थनापत्र दे दें, अन्यथा की स्थिति में विश्वविद्यालय स्तर से परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी और विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि पर ही महाविद्यालय को परीक्षा सम्पन्न कराना अनिवार्य होगा।