गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति-2020 के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे दीक्षा भवन में किया जाएगा। उक्त कार्यशाला में नए कोर्स,सीबीसीएस पाठ्यक्रम, मेजर, माइनर इलेक्टिव, को करिकुलर, वोकेशनल कोर्स, परीक्षाफल, मूल्यांकन समेत ABACUS-UP के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यशाला में सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और शिक्षकगणों पंजीकरण कराकर शामिल होंगे। शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा।महाविद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्यगण की उपस्थिति और पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिन महाविद्यालयों द्वारा कार्यशाला में भाग नहीं लिया जाएगा। उन महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने तथा अन्य सुविधा देने में विश्विद्यालय द्वारा प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए शासन की ओर से समय समय पर निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को मिल रहा है। इस कड़ी में कार्यशाला का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। जहां, विशेषज्ञों की ओर से प्रबंधकों और प्राचार्यों का मार्गदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात, उनके सवालों का जवाब भी देंगे।
कार्यक्रम का क्षण प्रतिक्षण
समय परिचर्चा का विषय विशेषज्ञ
10ः00-12ः00 पंजीकरण सत्र –
12ः00-2ः00 सामान्य सत्र – कुलपति प्रो. राजेश सिंह
2ः00-3ः00 लंच –
3ः00-4ः00 न्यू कोर्स, सीबीसीएस, मेजर, – कुलपति प्रो अखिलेश सिंह, प्रो राजेंद्र सिंह वि वि प्रयागराज
माइनर, इलेक्टिव, को करिकुलर, वोकेशनल कोर्स
4ः00-5ः00 शुल्क, एक्स्ट्रा इनकम जनरेट बाई कॉलेज – अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलसचिव, एफओ, परीक्षा नियंत्रक
अंडर एनईपी, ग्रेडिंग सिस्टम, प्रैक्टिकल,असाइनमेंट,
फील्ड ऑफ विजिट, को करिकुलर एक्टिविटी, परीक्षाफल,
मूल्यांकन आदि पर चर्चा