गोरखपुर विश्वविद्यालय: यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षाएं शुरू, 9500 अभ्यर्थी हुए शामिल

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए स्नातक, परास्नातक की प्रवेश परीक्षाओं की शुरूआत रविवार को हुई। दोनों पालियों में कुल मिलाकर 9500 अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी केंद्रों पर सकुशल परीक्षाओं का आयोजन हुआ।सुबह की पाली में सुबह 9-11 बजे तक बीए की प्रवेश परीक्षा का आयोजन ‌विश्वविद्यालय के नौ केंद्रों सहित एमजी इंटर कॉलेज, एमजीपीजी, एमपी इंटर कॉलेज और डीवीएनपीजी कॉलेज सहित 13 केंद्रों पर हुआ। दोपहर की पाली (2-4 बजे) में एमए अंग्रेेजी,एमएससी फिजिक्स/ एमएससी कंप्यूटर साइंस / एडवांस डिप्लोमा इन एजुकेशनल इंफार्मेशनल टेक्नोलॉजी की परीक्षा संपन्न हुई।स्नातक की प्रवेश परीक्षा सात अगस्त को परास्नातक की 13 अगस्त को समाप्त होगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ddugu.ac.in पर देखा जा सकता है। प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह की पाली में विद्यार्थियों के केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला सुबह सात बजे तो दोपहर में 1 बजे से ही प्रारंभ हो गया था। निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उनके एडमिट कार्ड की जांच कर उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।*आज इन विषयों की होगी परीक्षाएं*स्नातक की प्रवेश परीक्षाओं के अंतर्गत सोमवार को सुबह की पॉली में 9-11 बजे तक बीएससी गणित/ होमसाइंस और दोपहर की पाली में 2-4 बजे तक एमए अंग्रेजी/ एमएससी केमिस्ट्री/एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की परीक्षाएं संपन्न होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *