गोरखपुर विश्वविद्यालयः “महिला स्वास्थ्य एवं स्वछता” विषय पर गोद लिए गाँव रामनगर करजहां में कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। गृह विज्ञान विभाग तथा महिला अद्धयन केंद्र -दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा “महिला स्वास्थ्य एवं स्वछता” विषय पर गोद लिए गाँव रामनगर करजहां में कार्यशाला का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में विभाग की शिक्षिकाओं तथा शोध छात्राओं द्वारा गांव की महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य एवं सफाई के बारे में जागरूक किया तथा साफ सफाई के अभाव में होने वाली समस्याओं के बारे में बतायाl उनके द्वारा महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी दी गई तथा वह कैसे स्वमं अपने हाथों से ब्रेस्ट कैंसर का पता लगा सकती हैं उसकी विधि भी बताई गईl महावारी के दौरान होने वाले संक्रमण के बारे में बताएं गया तथा उस दौरान साफ सफाई के महत्व पर भी चर्चा की गईl कार्यक्रम के अंत में प्रो. दिव्या रानी सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गांव की महिलाओं एवं बालिकाओं में पैड वितरण भी किया गयाl कार्यक्रम में श्वेता सिंह एवं गृह विज्ञान विभाग, गोरखपुर की शोधार्थी शिवांगी मिश्रा, समीरा हसन, काजोल आर्यन एवं प्रतीक्षा मल्ल उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *