गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह से मंगलवार को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी गोरखपुर चंद्रशेखर ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री फेेलोशिप योजना के अंतर्गत सरकार, सरकार की नीतियों पर शोध करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को फेलोशिप के तहफ आकर्षित करने और क्रियान्वयन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि फेलोशिप के प्रचार प्रसार के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाया जाएगा। ताकि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के तहत 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों (Aspirational Development Block) के लिए 100 युवाओं का चयन किया जाएगा। वे योजनाओं का सर्वेक्षण, अध्ययन, प्राथमिक आंकड़ों का संकलन, निगरानी, योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के निराकरण सहित योजनाओं का लाभ आम आदमी को कैसे मिले इसके सुझाव भी देंगे। इसमें युवाओं को पारिश्रमिक के रूप में 30 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भ्रमण के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम शुरू करने के पीछे योगी आदित्यनाथ सरकार की मंशा इसमें चयनित होने वाले युवाओं की ऊर्जा, तकनीक व नये दृष्टिकोण का लाभ आकांक्षात्मक विकास खंड में प्राप्त करना है।