गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही परास्नातक और स्नातक प्रवेश परीक्षाओं के अंतर्गत शुक्रवार को 1132 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।
सभी केंद्रों पर सकुशल परीक्षाएं संपन्न हुई।
सुबह की पॉली में सुबह 9-11 बजे तक बीबीए, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी/ सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवेश परीक्षाएं विश्वविद्यालय केंद्र पर हुई। परीक्षा में 743 अभ्यर्थी शामिल हुए। दोपहर की पॉली में 2-4 बजे तक एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, एमए एजुकेशन, पीजी डिप्लोमा स्कूल लिडरशिप एंड मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन की परीक्षा 389 अभ्यर्थियों ने दी। बता दें, कि विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 की प्रवेश परीक्षाएं 24 जुलाई से चल रही हैं। 13 अगस्त को प्रवेश परीक्षा संपन्न होगी।
बीकॉम की प्रवेश परीक्षा 06 अगस्त
गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही प्रवेश परीक्षाओं के अंतर्गत स्नातक में बीकॉम बैकिंग एंड इश्योरेंस की परीक्षा शनिवार को सुबह नौ से ग्यारह बजे तक होगी। दोपहर की पॉली में एमकॉम, पीजी डिप्लोमा इन इंटरप्रेन्योशिप डेवलपमेंट, पीजी डिप्लोमा इन स्मॉल बिजनेस समेत अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी।