गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के क्रम में सेल्फ स्टडी रिपोर्ट(एसएसआर) की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को कुलाधिपति महोदया के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी ने उसकी समीक्षा की। इस दौरान नैक मूल्यांकन के सातो क्राइटेरिया के समन्वयकों ने एक-एक कर अपने-अपने क्राइटेरिया का प्रेजेंटेशन किया। इस दौरान डॉ. जानी ने हर क्राइटेरिया की समीक्षा की और उसमें अपेक्षित सुधार के लिए मार्गदर्शन किया।
सुबह दस बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थिल कमेटी हाल में बैठक की शुरूआत हुई। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। सुबह से शाम तक चली मैराथन बैठक के दौरान डॉ. जानी ने करिकुलर एस्पेक्टस, टीचिंग लर्निंग एंड इवोल्यूशन, रिसर्च इनोवेशन एवं एक्सटेंशन एक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिर्सोसेज, स्टूडेंट सर्पोट एंड प्रोग्रेशन, गर्वनेंस लीडरशिप एवं मैनेजमेंट के साथ इंस्टीट्यूशनल वैल्यूज एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज इत्यादि मापदंडों की समीक्षा की। साथ ही उसे बेहतर बनाने का सुझाव दिया। बैठक में आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो अजय सिंह के सातो क्राइटेरिया के समन्वयक और सदस्य मौजूद रहे।