गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रीएचडी सत्र 2019-20 और 2020-21 के अभ्यर्थियों के ऑनलाइन पीएचडी पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। दोनों सत्र के कुल 824 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि, 586 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कराया है। अब इन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण की हार्डकॉपी सुपरवाइजर, विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष के माध्यम से रिसर्च सेल में जमा कराना होगा।
विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रीएचडी परीक्षा को 845 अभ्यर्थियों ने उर्त्तीण किया है। जबकि, छह अगस्त को समाप्त हुई पीएचडी पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत 824 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सत्र 2019-20 में उर्त्तीण 693 अभ्यर्थियों में से 681 तो वर्ष 2020-21 में कुल पंजीकृत 152 अभ्यर्थियों में से 143 ने अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी पीएचडी पंजीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत नौ अगस्त तक पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को पंजीकरण संख्या संकायाध्यक्ष और रिसर्च सेल की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही सिनोप्सिस का प्लेगरिज्म कराकर डीआरसी को 12 अगस्त तक जमा कराना होगा। तत्पश्चात डीआरसी के ओर से विभिन्न विभागों की बैठक का आयोजन संवाद भवन कराकर सिनोप्सिस का अप्रुवल बाहरी परीक्षकों की मौजूदगी में कराना होगा। इन बैठकों की अध्यक्षता संकायाध्यक्ष के द्वारा की जाएगी।