गोरखपुर। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के आज दूसरे दिन 9 अगस्त 1925 को घटित हुई -एक महान घटना काकोरी रेल एक्शन पर विशेष व्याख्यान एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म का आयोजन किया गया । वक्ता के रूप में विभाग के सहयुक्त आचार्य डॉक्टर मनोज कुमार तिवारी ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने काकोरी कांड की राष्ट्रवादी दृष्टिकोण से व्याख्या की।
कार्यक्रम के दौरान विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर हिमांशु चतुर्वेदी, प्रोफेसर निधि चतुर्वेदी, सहयुक्त आचार्य डॉ सुधाकर लाल श्रीवास्तव, सहायक आचार्य डॉ श्वेता सहित विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र शिव ने किया।