गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए आयोजित स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो गया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ddugu.ac.in पर परिणाम को देख सकते हैं। बता दें कि कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 24 जुलाई से ही विश्वविद्यालय परिसर के अंदर चल रही हैं। 13 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का समापन होगा।