गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जी के आदेश के अनुपालन में नई शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध समस्त राजकीय अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक एवं अन्य पाठ्यक्रमों में सी.बी.सी.एस. प्रणाली के तृतीय सेमेस्टर के पंजीकरण फार्म भरने की तिथि दिनांक 16.08.2022 तक सुनिश्चित है। उक्त निर्धारित तिथि के भीतर समस्त छात्र-छात्रायें अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें ।