गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने के बाद काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है। 16 अगस्त से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसिलिंग लेटर विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ddugu.ac.in से अपलोड किया जा सकेगा। साथ ही इसे अभ्यर्थियों को ईमेल भी किया जाएगा।बीएससी गणित, बॉयो और गृहविज्ञान के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दीक्षा भवन के प्रथम तल पर होगी। इसके समन्वयक अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. अजय सिंह और सह समन्वयक प्रो. दिनेश कुमार यादव को बनाया गया है। दीक्षा भवन के भूतल पर बीकॉम की काउंसिलिंग होगी। इसके समन्वयक संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो.आनंदसेन गुप्ता और सह समन्वयक प्रो.अनिल कुमार यादव होंगे। बीए प्रवेश की काउंसिलिंग संवाद भवन में होगी। इसकी समन्वयक कला संकाय अधिष्ठाता प्रो. कीर्ति पांडेय और सह समन्वयक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी को बनाया गया है। एडमिशन काउंसिलिंग सेल में स्नातक के प्रवेश समन्वयक प्रो.विनय कुमार सिंह और परास्नातक के प्रो. उदय सिंह होंगे। अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे निर्धारित स्थल पर काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग चलेगी। बता दें कि एक दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2022-23 में स्नातक और परास्नातक की विभिन्न कक्षाओं में दाखिले को लेकर आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने का सिलसिला प्रारंभ किया है। सबसे पहले स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है। अब जल्द से जल्द काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूरा कर कक्षाओं का संचालन शुरू किए जाने की योजना है।
प्रत्येक सीट के सापेक्ष दो अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा
विवि ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक सीट के सापेक्ष में दो अभ्यर्थियों को एडमिशन कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा।
किसी समस्या के लिए यहां संपर्क कर सकेंगे विद्यार्थी
प्रवेश से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अभ्यर्थी अपनी शिकायत [email protected] पर दर्ज करा सकेंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन होगा, काउंसिलिंग में प्रत्येक सीट के सापेक्ष 2 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, आरक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित दस्तावेज लाने होंगे, माइग्रेशन, टीसी और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ सभी शैक्षणिक दस्तावेज की प्रमाणपत्र और उनकी सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी को लाना अनिवार्य होगा।