गोरखपुर विश्वविद्यालयः उर्दू विभाग में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत पुस्तक विमोचन और मुशायरे का हुआ आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त को पुस्तक विमोचन और मुशायरे का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. कीर्ति पाण्डेय ने की। इस आयोजन का आगाज़ शमा रौशन कर के किया गया। विभाग के आचार्य प्रो मोहम्मद मु0 रज़ीउर रहमान ने गुलदस्ता देकर मेहमान शायरों का इस्तकबाल किया। इस अवसर पर गीता प्रेस से प्रकाशित श्रीमद् भागवत गीता का विमोचन भी हुआ।
गोरखपुर और दूसरे शहरों के मशहूर शायरों ने इस आयोजन में शिरकत की। शाकिर अली शाकिर, तनवीर जलालपुरी, डॉ फरीद क़मर, ज़ैद कैमुरी, समी बहुवारवी, साजिद हुसैन अंसारी और वसीम मजहर ने अपनी शायरी के ज़रिए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इन शायरों की रचनाओं में देशप्रेम और गंगा जमुनी तहज़ीब जैसे विषय प्रमुखता से पेश किए गए। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर साजिद हुसैन और शुक्रिया की रस्म डॉ महबूब हसन ने अदा की। उक्त कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस प्रोग्राम में विश्वविद्यालय के आचार्य प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रो विजय वर्मा, डॉ राजेश कुमार पांडेय और डॉ अशरफ शामिल रहे। इस के अलावा आयोजन में काफ़ी संख्या में शोधार्थियों और छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *