गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत संचालित सत्र 2021-22 के परास्नातक की विभिन्न कक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम को विश्वविद्यालय की http://ddugu.ac.in पर देखा जा सकता है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति के निर्देश के क्रम में एमए समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, दर्शन शास्त्र, उर्दू, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, प्रौढ़ शिक्षा व सतत प्रसार कार्य, मंचकला, दृश्यकला, गणित एवं शारीरिक शिक्षा के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल 14 अगस्त को घोषित कर दिया गया है।