गोरखपुर। “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अलकनंदा महिला छात्रावास में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रावास की अभिरक्षिका प्रोफ़ेसर शोभा गौड़, अधीक्षिका डॉ. मीतू सिंह, डॉ. दीपा श्रीवास्तव सहित सभी छात्रावासियों ने पूरे मनोयोग के साथ कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्रावास में स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरी कड़ी में छात्रावास से छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने रवाना किया। यह यात्रा कचहरी बस स्टेशन, अंबेडकर चौक सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए छात्रावास पर आकर संपन्न हुई।
महोत्सव के अंतिम दिन छात्रावास कि अभिरक्षिका प्रोफ़ेसर शोभा गौड़ और अधीक्षिका डॉ. मीतू सिंह ने छात्रावास परिसर में आम, नीम, पीपल और तुलसी के पौधों का रोपण किया।