गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एनसी छात्रावास को शुक्रवार को खाली करा लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पहले ही एनसी छात्रावास को खाली करने का निर्णय लिया था। लेकिन, करीब 66 छात्र अब भी इस छात्रावास में परीक्षाओं के चलते निवास कर रहे थे। छात्रहित को देखते हुए विवि प्रशासन इन छात्रों को एक हफ्ते के लिए दूसरे छात्रावासों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। केवल उन छात्रों को ही दूसरे छात्रावास में शिफ्ट किया जा रहा जिनके पास वैध पहचान पत्र है और वो ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर रहे हैं।
एक हफ्ते के बाद नए सिरे से एनसी छात्रावास समेत सभी छात्रावासों का आवंटन होगा। ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अभ्यर्थियों को छात्रावास आवंटन का आवेदन फार्म भरना होगा। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। आईडी कार्ड से मिलान के बाद ही विद्यार्थियों को छात्रावास का आवंटन होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रावास में किसी भी बाहरी व्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जो विद्यार्थी अराजक तत्वों का साथ देंगे, उन्हें भी निष्कासित किया जाएगा।