गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने बीए और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में मंगलवार को होने वाले प्रवेश को लेकर कट ऑफ जारी कर दिया है। सभी अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे दीक्षाभवन में अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा। काउंसिलिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रवेश की कट ऑफ को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर कट ऑफ का अवलोकन कर काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं।
बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
23 अगस्त (10:00 से 02:00 तक)- प्रथम सूची-अनुसूचित जाति-74 अंक
23 अगस्त (10:00 से 02:00 तक)- प्रथम सूची- ई.डब्लु. एस – 102 अंक
बीए प्रथम सेमेस्टर
23 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) प्रथम प्रतीक्षा सूची – सभी संवर्ग – 82 अंक तक।
अभ्यर्थियों का रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट सूची के आधार पर वरीयता क्रम से बचे हुए विषयों में से प्रवेश होगा।
23 अगस्त- (1:00 से 3:00 तक) – द्वितीय प्रतीक्षा सूची -सभी संवर्ग
अभ्यर्थियों का रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट सूची के आधार पर वरीयता क्रम से बचे हुए विषयों में से प्रवेश होगा।
23 अगस्त- (10:00 से 1:00 तक)- प्रतीक्षा सूची, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- समस्त
अभ्यर्थियों का रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट सूची के आधार पर वरीयता क्रम से बचे हुए विषयों में से प्रवेश होगा।