गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2021-22 की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 30/08/2022 से दिनांक 15/09/2022 के मध्य प्रस्तावित है । उक्त परीक्षा उपरोक्त तिथि से कराने हेतु समस्त सम्बन्धित महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है कि सम्बन्धित महाविद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की तिथि परीक्षा गोपनीय अनुभाग में दिनांक 28/08/2022 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ताकि शीघ्र प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न हो सके। प्रयोगात्मक परीक्षा सम्बन्धी अन्य सूचना परीक्षा गोपनीय अनुभाग के अधीक्षक एवं पटल सहायक अमित सिंह कौशिक से प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी है।