गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। नैक मूल्यांकन में छात्रों के फीडबैक की भी अहम भूमिका होती है। इस कड़ी को और मजबूत बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अपने पुरातन छात्रों, छात्रसंघ पदाधिकारियों से भी सहयोग लिया जाएगा।
इसके अंतर्गत 26 अगस्त को कुलपति जी के द्वारा पुरातन छात्रों और छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाने वाले नैक मूल्यांकन में अच्छे फीडबैक दिलाने की अपील की जाएगी।

इसके बाद कुलपति, छात्रनेताओं और पुरातन छात्रों की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में जाकर छात्रों को नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को अच्छा फीडबैक देने को लेकर संवाद किया जाएगा। बता दें कि विश्वविद्यालय को अच्छी ग्रेड दिलाने के लिए कुलपति प्रो राजेश सिंह मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।
