गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक के सत्र 2022- 23 में प्रवेश को लेकर चल रही काउंसलिंग के अंतर्गत 29 अगस्त से बीटेक, बीबीए, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) मे काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। वहीं, बीएससी (एजी) और बीसीए में प्रवेश को लेकर च्वाइस लॉक की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ होगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन ही चॉइसलॉक प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। तीन दिनों तक च्वाइस लॉक की प्रक्रिया चलेगी।
इसे लेकर सभी तैयारियां विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की जा रही है।बता दें, कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। इसके अंतर्गत बीए, बीएससी और बीकॉम में अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 अगस्त को स्नातक के 10 और पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी किया है। परिणाम जारी करने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक और परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 24 जुलाई से प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया था, 13 अगस्त तक परीक्षाएं चली है। पहले चरण में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम का परिणाम जारी किया गया।