गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस ड्राइव का आयोजन 29 अगस्त को किया जाएगा। प्लेसमेंट ड्राइव में इंटर्नशाला कंपनी द्वारा बीबीए, बीकॉम, एलएलबी, एमबीए और एमकॉम के विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। चयनित स्नातकोत्तर के छात्रों को कंपनी की ओर से पांच लाख चार हजार रुपया सालाना मानदेय प्रदान किया जाएगा। जबकि, पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों का मानदेय पांच लाख चौसठ हजार रुपया निर्धारित किया गया है। इंटर्नशाला की मानव संसाधन हेड अंकिता ने बताया कि प्रथम चरण में समूह परिचर्चा में सभी विद्यार्थी शामिल होंगे। उसके द्वितीय चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। अंतिम चरण में चयनित विद्यार्थियों का फाइनल साक्षात्कार कंपनी के मार्केटिंग हेड द्वारा लिया जाएगा।
प्लेसमेंट ड्राइव में पांच दर्जन ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। चयनित युवाओं को नई दिल्ली और हैदराबाद में तैनाती मिलेगी। आवेदक छात्र छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की जानकारी होनी चाहिए। बता दें कि कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से नियमित अंतराल पर प्लसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब तक 50 से अधिक विद्यार्थियों को कई कंपनियों में रोजगार का अवसर प्रदान किया गया है।