गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में महीने के आखिरी कार्यदिवस को नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे के रूप में बुधवार को मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर समेत अन्य स्थानों पर मोटराइज्ड वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा। शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी पैदल ही अपने अपने विभागों में गए और अध्ययन अध्यापन से जुड़े कार्यों को पूरा किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो राजेश सिंह भी एक कार्यक्रम में शामिल होने साईकिल चलाकर दिग्जियनाथ एलटी कॉलेज गए। कुलपति सप्तदिवासिय ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ तथा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति व्याख्यानमाला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे। विश्वविद्यालय के इतिहास में ये पहली बार हुआ कि कोई कुलपति किसी महाविद्यालय के कार्यक्रम में साईकिल चलाकर शामिल होने गए।
कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय के सामने वाली सड़क को महीने के आखिरी कार्यदिवस पर नॉन मोटराइज्ड घोषित किया जाए और केवल रिक्शा, ई रिक्शा तथा पैदल की अनुमति दी जाये। साथ ही साथ शहर के हर जोन में महीने में एक दिन को नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे मनाया जाए। इससे समाज मे पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा। बिना मोटराइज्ड व्हीकल के भी विश्वविद्यालय में कार्यों का समुचित निष्पादन किया जा सकता है। इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और पर्यावरण संरक्षण भी होगा। इस दौरान एनसीसी, एनएसएस और रोवर्स रेंजर्स के साथ सामान्य छात्र विश्वविद्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।