गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित रोजगारपरक कोर्स बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट में प्रवेश को लेकर अभ्यर्थी उत्साहित हैं। काउंसिलिंग के दूसरे दिन अब तक 35 अभ्यर्थियों ने प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कराया है। पिछले वर्ष के सापेक्ष अब तक तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों ने बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट में प्रवेश लिया है। देर शाम 2 सितंबर को आयोजित होने वाली काउंसिलिंग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कट ऑफ जारी कर दिया है। कोर्स की समन्वयक डॉ रूचिका सिंह ने बताया कि 2 सितंबर को समस्त संवर्ग के सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। इसी क्रम में बीए प्रवेश की कट ऑफ को भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है।
बीए प्रथम सेमेस्टर- 2 सितंबर
(10:30-12ः30 बजे तक) – अनारक्षित- 80 अंक तक, अभ्यर्थियों का प्रवेश रिक्त सीटों के सापेक्ष
(10:30-12ः30 बजे तक) अन्य पिछड़ा वर्ग – 74 अंक तक, उपयुक्त
(10:30-12ः30 बजे तक) अनुसूचित जाति- 66 अंक तक, उपयुक्त
(10:30-12ः30 बजे तक) अनुसूचित जनजाति- समस्त, उपयुक्त
(10:30-12ः30 बजे तक) आर्थिक रूप से कमजोर, उपयुक्त