गोरखपुर। गृह विज्ञान विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में पोषण माह कार्यक्रम का आरंभ हुआ। पोषण माह के विषय “सशक्त/सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत” के अंतर्गत सप्ताह के प्रथम दिन दिनांक 1 सितंबर को “महिला स्वास्थ्य” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं “रोल ऑफ गवर्नमेंट प्रोग्राम फॉर स्ट्रेथिंग वूमेन एंड चाइल्ड हेल्थ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से महिला स्वास्थ्य की आवश्यकता, महत्व एवं निदान के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं और बाल स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जैसे आईसीडीएस के प्रोग्राम एवं आंगनबाड़ी आदि। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व बारे में बताते हुए कहा कि अगर गर्भवती महिला स्वस्थ रहेगी तभी व स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी। इस कार्यक्रम की संचालिका प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह, गृह विज्ञान विभाग गोरखपुर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में नारी स्वास्थ्य के महत्व की आवश्यकताओं के बारे में छात्रों को बताया तथा उन्होंने छात्रों से उनकी आसपास की महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने को कहा। कार्यक्रम में डॉक्टर अनुपमा कौशिक, डॉ नीता सिंह तथा विभाग की सभी शोधार्थी एवं छात्राएं उपस्थित रही।