गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित कैँपस ड्राइव में विवि के दो विद्यार्थियों आकांक्षा सिंह और आदर्श राय का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है।
इंर्टनशाला कंपनी की ओर से विद्यार्थियों के चयन के लिए शुक्रवार को आखिरी चरण के साक्षात्कार का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जहां, बीबीए अंतिम वर्ष की छात्रा आकांक्षा सिंह को पांच लाख चार हजार रूपये और एमबीए छात्र आदर्श राय का चयन पांच लाख चौसठ हजार के पैकेज पर चयन हुआ है। साक्षात्कार के लिए बीबीए, एमबीए, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम और एलएलबी पांच दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं का चयन किया गया था। इंटर्नशाला की मानव संसाधन हेड अंकिता ने बताया कि कंपनी की ओर से जोश से भरपूर युवाओं की टीम दिल्ली और हैदराबाद में तैयार की जा रही है। बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा दिलाने के साथ साथ नौकरी दिलाने पर फोकस किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अभी तक 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों की ओर से अच्छे पैकेजों पर हुआ है।