गोरखपुर विश्वविद्यालयः बीकॉम, बीकॉम बैकिंग एंड इंश्योरेंस में प्रवेश 10 को , 12 सितंबर को होने वाले प्रवेश के लिए भी कट ऑफ हुआ जारी

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक और परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है। बृहस्पतिवार को भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कट ऑफ के अनुसार ‌अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कराया है। वहीं, देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अगले दिन होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की कट ऑफ को जारी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड किया है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की है वेबसाइट का अवलोकन करने के बाद निर्धारित तिथि और समय पर संबंधित स्थल पर पहुंचे।

बीकॉम(10 सितंबर)

10-12 बजे- अनारक्षित, प्रतीक्षा सूची- 240 रैंक तक, ओपन रैंक 240 तक

10-12 बजे- ओबीसी, प्रतीक्षा सूची- 284 रैंक तक, ओपन रैंक 659 तक

10-12 बजे- ईडब्लूएस, प्रतीक्षा सूची- 103 रैंक तक, ओपन रैंक 843 तक

बीकॉम (बैकिंग एंड इंश्योरेंस)(10 सितंबर)

11-2 बजे- अनुसूचित जाति- 64 अंक तक

11-2 बजे- अनुसूचित जनजाति- सभी

11-2 बजे- ईडब्लूएस- 90 अंक

एमए प्राचीन इतिहास(12 सितंबर)

10-12 बजे- ओबीसी- मुख्य सूची(118-96 अंक) तक के छुटे अभ्यर्थी

10-12 बजे- अनुसूचित जाति- मुख्य सूची(118-70 अंक) तक के छुटे अभ्यर्थी

10-12 बजे- अनुसूचित जनजाति- समस्त

12ः30-3 बजे- ओबीसी, प्रतीक्षा सूची 96-78 अंक

12ः30-3 बजे- अनुसूचित जाति, प्रतीक्षा सूची- 70-58 अंक

12ः30-3 बजे- अनुसूचित जनजाति- समस्त

12ः30-3 बजे- आर्थिक रूप से कमजोर- समस्त

12ः30-3 बजे- क्षैतिज आरक्षण- समस्त

12ः30-3 बजे- कर्मचारी पाल्य- समस्त

एमएससी भौतिकी(12 सितंबर)(10-1 बजे)

अनुसूचित जाति- सभी

शिक्षक/कर्मचारी पॉल्य- 68 या अधिक अंक

एमए संस्कृत, स्नातकोत्तर डिप्लोमा ज्योतिष वास्तु एंड कर्मकांड(11-12 सितंबर)

सभी संवर्ग- सभी अभ्यर्थी

एलएलएम(12 सितंबर)

10-11 बजे- अनारक्षित- 138 या इससे अधिक अंक

प्रतीक्षा सूची- 122 अंक या इससे अधिक

11-11ः30 बजे- आर्थिक रूप से कमजोर- 120 अंक या इससे अधिक

11-11ः30 बजे- विशेष श्रेणी- कर्मचारी पाल्य, दिव्यांग, कश्मीर विस्थापित- समस्त अभ्यर्थी

11ः30-12ः30 बजे- ओबीसी- 128 या अधिक अंक

12ः30-1ः30 बजे- अनुसूचित जाति- 104 अंक या अधिक

प्रतीक्षा सूची- 86 या अधिक अंक

2-2ः30 बजे- अनुसचित जनजाति- समस्त अभ्यर्थी

बीबीए में शुक्रवार को नहीं होगी काउंसिलिंग

विश्वविद्यालय में अनंत चतुर्दशी की वजह से शुक्रवार को बीबीए की काउंसिलिंग नहीं होगी। 12 सितंबर को काउंसिलिंग अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। कट ऑफ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द अपलोड किया जाएगा।

एमए हिंदी(12 सितंबर)

10-1 बजे- ओबीसी, प्रतीक्षा सूची- 102 अंक तक

10-1 बजे- अनुसूचित जाति, प्रतीक्षा सूची- 80 अंक

10-1 बजे- अनुसूचित जनजाति, प्रतीक्षा सूची- समस्त

10-1- ईडब्लूएस, प्रतीक्षा सूची- समस्त

एमए/एमएससी(रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन)(11-12 सितंबर)

अनारक्षित/ईडब्लूएस/ओबीसी/एससी/एसटी- समस्त अभ्यर्थी

पीजी डिप्लोमा(आपदा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन)(11-12 सितंबर)

ईडब्लूएस- 96 से अधिक

ओबीसी-88 ये अधिक

एससी- 82 से अधिक

एमए मनोविज्ञान(12 सितंबर)

ईडब्लूएस/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति- समस्त अभ्यर्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *