गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक और परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ को जारी कर दिया है। 10 सितंबर को बीसीए, बीकॉम, बीकॉम बैकिंग एंड इश्योरेंस का प्रवेश होगा। जबकि परास्नातक में कुछ विषयों का प्रवेश 11 सितंबर तो ज्यादातर पाठ्यक्रमों में प्रवेश 12 सितंबर को होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कट ऑफ को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की है कि वेबसाइट पर कट ऑफ का अवलोकन कर निर्धारित तिथि और समय पर पहुंचे।
बीसीए(10 सितंबर)(10-5 बजे)
आर्थिक रूप से कमजोर- कैटेगरी रैंक 21 एवं 120 या अधिक अंक
सामान्य सवंर्ग (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पाल्य) कैटेगरी रैंक 1 एवं 66 या अधिक अंक
ओबीसी संवर्ग (शारीरिक रूप से दिव्यांग) कैटेगरी रैंक 1 एवं 100 या अधिक अंक
ओबीसी संवर्ग (कश्मीर विस्थापित) कैटेगरी रैंक 1 एवं 86 या अधिक अंक
अनुसूचित जाति(शारीरिक रूप से दिव्यांग)- कैटेगरी रैंक 1 एवं 86 या अधिक अंक
बीकॉम(10 सितंबर)
10-12 बजे- अनारक्षित, प्रतीक्षा सूची- 240 रैंक तक, ओपन रैंक 240 तक
10-12 बजे- ओबीसी, प्रतीक्षा सूची- 284 रैंक तक, ओपन रैंक 659 तक
10-12 बजे- ईडब्लूएस, प्रतीक्षा सूची- 103 रैंक तक, ओपन रैंक 843 तक
बीकॉम (बैकिंग एंड इंश्योरेंस)(10 सितंबर)
11-2 बजे- अनुसूचित जाति- 64 अंक तक
11-2 बजे- अनुसूचित जनजाति- सभी
11-2 बजे- ईडब्लूएस- 90 अंक
एमए प्राचीन इतिहास(12 सितंबर)
10-12 बजे- ओबीसी- मुख्य सूची(118-96 अंक) तक के छुटे अभ्यर्थी
10-12 बजे- अनुसूचित जाति- मुख्य सूची(118-70 अंक) तक के छुटे अभ्यर्थी
10-12 बजे- अनुसूचित जनजाति- समस्त
12ः30-3 बजे- ओबीसी, प्रतीक्षा सूची 96-78 अंक
12ः30-3 बजे- अनुसूचित जाति, प्रतीक्षा सूची- 70-58 अंक
12ः30-3 बजे- अनुसूचित जनजाति- समस्त
12ः30-3 बजे- आर्थिक रूप से कमजोर- समस्त
12ः30-3 बजे- क्षैतिज आरक्षण- समस्त
12ः30-3 बजे- कर्मचारी पाल्य- समस्त
एमएससी भौतिकी(12 सितंबर)(10-1 बजे)
अनुसूचित जाति- सभी
शिक्षक/कर्मचारी पॉल्य- 68 या अधिक अंक
एमए संस्कृत, स्नातकोत्तर डिप्लोमा ज्योतिष वास्तु एंड कर्मकांड(11-12 सितंबर)
सभी संवर्ग- सभी अभ्यर्थी
एलएलएम(12 सितंबर)
10-11 बजे- अनारक्षित- 138 या इससे अधिक अंक
प्रतीक्षा सूची- 122 अंक या इससे अधिक
11-11:30 बजे- आर्थिक रूप से कमजोर- 120 अंक या इससे अधिक
11-11:30 बजे- विशेष श्रेणी- कर्मचारी पाल्य, दिव्यांग, कश्मीर विस्थापित- समस्त अभ्यर्थी
11:30-12:30 बजे- ओबीसी- 128 या अधिक अंक
12:30-1:30 बजे- अनुसूचित जाति- 104 अंक या अधिक
प्रतीक्षा सूची- 86 या अधिक अंक
2-2:30 बजे- अनुसचित जनजाति- समस्त अभ्यर्थी
बीबीए में अब 12 को काउंसिलिंग
बीबीए में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग 12 को होगी। विश्वविद्याल प्रशासन की ओर से कट ऑफ विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
एमए हिंदी(12 सितंबर)
10-1 बजे- ओबीसी, प्रतीक्षा सूची- 102 अंक तक
10-1 बजे- अनुसूचित जाति, प्रतीक्षा सूची- 80 अंक
10-1 बजे- अनुसूचित जनजाति, प्रतीक्षा सूची- समस्त
10-1- ईडब्लूएस, प्रतीक्षा सूची- समस्त
एमए/एमएससी(रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन)(11-12 सितंबर)
अनारक्षित/ईडब्लूएस/ओबीसी/एससी/एसटी- समस्त अभ्यर्थी
पीजी डिप्लोमा(आपदा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन)(11-12 सितंबर)
ईडब्लूएस- 96 से अधिक
ओबीसी-88 ये अधिक
एससी- 82 से अधिक
एमए मनोविज्ञान(12 सितंबर)
ईडब्लूएस/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति- समस्त अभ्यर्थी