गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से निरस्त की गई एमएड प्रवेश परीक्षा-2022 की नई समय सारिणी को जारी कर दिया है। अब यह परीक्षा 18 सितंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए नया एडमिट कार्ड जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
बता दें, कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त को प्रस्तावित था। मगर, अपरिहार्य कारणों की वजह से परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। अब जाकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई समय सारिणी को जारी किया है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रारंभ कर दी गई हैं।