16 सितंबर को प्रतापगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट के थर्ड सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र अभिषेक कुशवाहा को सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान उत्तर प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हाथों मिलेगा, साथ में खान G S रिसर्च सेंटर के संस्थापक खान सर एवं सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार उपस्थित रहेंगे।
यह सम्मान साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा।
वर्तमान में एमएससी के साथ-साथ अभिषेक अपनी स्टार्टअप अबाॅनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी संचालित कर रहे हैं जिसमें वह स्कूल लैब एवं लैब उपकरण बनाते हैं।
अभिषेक इसके अलावा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कृत हो चुके हैं। 2018 में उन्हें इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन से किशोर वैज्ञानिक सम्मान मिला था इसके अलावा 25th एनसीएससी, रीजनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर, leadwynn, CGES lucknow, IIC AICTE, आईआईएसएफ जैसी संस्थाओं से साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत हो चुके हैं।
22 अगस्त को अभिषेक का patent भी published हुयी है, यह technology, TBI DST gov of India से समर्थित है।