गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से अपने ब्रांड आंबेसडर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर तीन दिवसीय “राष्ट्रीय चेतना उत्सव”(24-26 सितंबर) विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का हाईब्रिड मोड में आयोजन किया जाएगा।
तीन दिवसीय सेमिनार के सफल आयोजन को लेकर गठित विभिन्न समितियों की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो राजेश सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में हुई।
कुलपति ने कहा कि 24 सितंबर को सेमिनार का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री सुनील बी देवधर के द्वारा किया जाएगा। 25 सितंबर को राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र भी सेमिनार की शोभा को बढ़ाएंगे। 26 सितंबर को समापन की अध्यक्षता राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की ओर से की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. डीपी सिंह और डॉ. बालमुकुंद पांडेय भी मौजूद रहेंगे। पांच सेक्टर पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। हर सेक्टर में पांच से छह सत्र होंगे। उन्होंने कहा कि सेमिनार को यादगार बनाने के नजरिए से पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ साथ सेमिनार के एब्सट्रैक्ट की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।