गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह ने आज महायोगी श्री गुरु गोरक्षनाथ शोध पीठ के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद कुलपति ने कहा कि शोध पीठ को जल्द से जल्द क्रियाशील करने के लिए विश्वविद्यालय पीठ में सृजित विभिन्न पदों पर नियुक्तियां तथा विभिन्न सेल का गठन करने जा रहा है। प्रो सिंह ने कहा कि 15 अक्टूबर को शोधपीठ का उद्घाटन गोरक्षपीठाधीश्वर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी से कराए जाने की तैयारी की जा रही है।
कुलपति के संज्ञान में आया है कि शोधपीठ में उपयोग होने वाले फर्नीचर के लिए फंड अभी शासन से नहीं आया है। कुलपति ने कहा कि अगर शासन से एक महीने के अंदर फंड नहीं प्राप्त होता है तो विश्वविद्यालय अपने संसाधनों से यह व्यवस्था करेगा।
कुलपति ने इस बात पर खेद प्रकट किया कि एजेंसी द्वारा अभी तक शोधपीठ के भवन का हस्तांतरण विश्वविद्यालय को नहीं किया गया है। उनके साथ कुलसचिव श्री विश्वेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे।
शोधपीठ के तत्वावधान में विश्विद्यालय 15-16 अक्टूबर को गुरु गोरखनाथ, कबीर और संत रैदास की शिक्षाओं और दर्शन पर आधारित त्रिधारा कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद सेमिनार का आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश के ख्यातिलब्ध विद्वान भाग लेंगे।
शोधपीठ द्वारा ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ और नाथ योगियों के दर्शन पर दो-दो क्रेडिट के पाठ्यक्रमों को तैयार करेगी।