गोरखपुर विश्वविद्यालयः बीटेक, बीबीए सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 16 सितंबर का कट-ऑफ जारी

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक में प्रवेश केलिए कॉउंसलिंग शुक्रवार को 11 बजे से 3 बजे तके होगी। अनारक्षित संवर्ग के 90 या उससे अधिक अंक/ 71 रैंक तक के छात्र कॉउंसलिंग केलिए इंस्टीट्यूट समय पर पहुंचे। प्रवेश रैंक एवं मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।

फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित बीबीए कोर्स में बाकी बची सीट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार को इंजीनियरिंग भवन पर स्थित प्लेसमेंट हाल में चलेगी जिसमे सामान्य श्रेणी के उन स्टूडेंट्स को बुलाया गया है जिनके प्रवेश परीक्षा में अंक 106 या उस से ज्यादा है, अनुसूचित जाति और जनजाति में सभी छात्र छात्राओं को काउन्सलिंग के लिए बुलाया गया है।
समन्यवक डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि मैनेजमेंट कोटा के द्वारा एमबीए कोर्स में आवेदन करने के लिए मैनेजमेंट विभाग ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16/09/2022 कर दिया है। एप्लिकेशन का फॉर्मेट विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ddugu.ac.in पर उपलब्ध है। उक्त कोटे में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी युनिवर्सिटी वेबसाइट से मेल आईडी [email protected] पर आवेदन करना है।

अन्य पाठ्यक्रमों के कट-ऑफ

बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)
16 सितंबर 2022
11:00 से 2:00 बजे तक
अनुसूचित जाति- सभी
अनुसूचित जनजाति – सभी
ईडब्ल्यूएस – 72 अंक तक
ओबीसी – 90 अंक तक
विशेष संवर्ग- सभी

एम कॉम
16 सितंबर 2022
10:30 से 1:30 बजे तक
सभी संवर्ग प्रथम प्रतीक्षा सूची – 134 अंक
ईडब्ल्यूएस प्रथम प्रतीक्षा सूची – 124 अंक तक
विशेष संवर्ग / क्षैतिज आरक्षण – जारी सूची के अनुसार
अनुसूचित जाति- 98 अंक तक
अनुसूचित जनजाति -सभी जो परीक्षा में सम्मिलित हुए हों
अन्य पिछड़ा वर्ग 126 अंक तक

एम ए राजनीति विज्ञान
16 सितंबर 2022
10:30 से 2:00 बजे तक
अन्य पिछड़ा वर्ग- 90 अंक या उससे अधिक (रिक्त 8 सीटों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची द्वितीय)
अनुसूचित जाति – 78 अंक या उससे अधिक (रिक्त 4 सीटों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची द्वितीय)

एमएससी रसायन विज्ञान
16 सितंबर 2022
10:30 बजे
अनारक्षित- रिक्त सीटें 01 – 108 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जाति रिक्त सीटें 01- 72 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जनजाति रिक्त सीटें 01- समस्त

एम ए भूगोल
16 सितंबर 2022
10:00 बजे से 12:00 बजे तक
अनारक्षित संवर्ग – 78 अंक या उससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग 70 अंक या उससे अधिक
अनुसूचित जाति 68 अंक या उससे अधिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *