गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय मुख्य कैंपस में संचालित बीएससी कृषि (स्ववित्तपोषित योजनांतर्गत) की 20 प्रतिशत सीट विश्वविद्यालय के बीएससी (जीव विज्ञान) एवं बीएससी (गणित) कि सत्र 2022-23 की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यार्थियों से भरी जानी है।
बीएससी (जीव विज्ञान) एवं बीएससी (गणित) सत्र 2022- 23 की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी जिन्होंने बीएससी कृषि का विकल्प अपने आवेदन पत्र में भरा है तथा बीएससी (कृषि) में प्रवेश के लिए इच्छुक हैं, वे विश्वविद्यालय के वेबसाइट http://www.ddugu.ac.in पर आवेदन पत्र को पूर्णता भर कर दिनांक 22/09/2022 को शाम 4:00 बजे तक कृषि संकाय कार्यालय दीक्षा भवन में जमा करा दें। अपूर्ण आवेदन पत्र एवं निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं होगा। यह जानकारी अधिष्ठाता कृषि संकाय प्रो अजय सिंह ने दी है।